केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के हाथों मिला अवार्ड



मुंबई।अपशिष्ट प्रबंधन के अभिनव समाधान का अनुसंधान करने के लिए इंडियन रबर मैटेरियलस् रिसर्च इंस्टीट्यूट को सीआईआई 4आर अवार्ड मिला। पर्यावरण व वन विभाग के केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के हाथों यह अवार्ड आईआरएमआरआई के निदेशक डॉ राजकुमार काशिलिंगम, डॉ देबदीप्त बसु व डॉ अशोक तिवारी ने ग्रहण किया।

Post a Comment

0 Comments