कृपाशंकर सिंह उत्तर भारतीय समाज के गौरव : लल्लन तिवारी



मुंबई। कृपाशंकर सिंह उत्तर भारतीय समाज के गौरव हैं। मैंने उन्हें संघर्षों में भी मुस्कुराते देखा है। महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह और उनकी धर्मपत्नी मालती सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के चेयरमैन लल्लन तिवारी ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि वह ऐसे नेता हैं, जिनका सम्मान समाज का हर वर्ग करता है। उनके दिल में सबके प्रति आदर और सम्मान की भावना है। इस अवसर पर मुंबई हाई कोर्ट के प्रख्यात अधिवक्ता एडवोकेट केएच गिरी, युवा अधिवक्ता राजकुमार मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे तथा समाजसेवी मनोज गिरी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments