काशी विश्वनाथ मंदिर में धूम धाम से मनाया गया स्थापना दिवस



भायंदर। वाराणसी के विश्व प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर भायंदर पूर्व के आरएनपी पार्क परिसर में देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के चेयरमैन लल्लन तिवारी द्वारा अपने माता-पिता की स्मृति में बनवाए गए काशी विश्वनाथ मंदिर की स्थापना दिवस पर सुंदरकांड पाठ एवं महाप्रसाद (भंडारा) का भव्य आयोजन किया गया। सुबह 8 बजे रुद्राभिषेक के साथ आरंभ स्थापना दिवस समारोह देर रात तक चलता रहा। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख गणमान्य लोगों में वरिष्ठ नगरसेवक मदन उदित नारायण सिंह, उमाशंकर तिवारी, परसोत्तम पांडे, समाजसेवी बीआर मिश्रा, एडवोकेट आरजे मिश्रा, अभयराज चौबे, एडवोकेट राजकुमार मिश्रा, भाजपा नेता उपेंद्र सिंह, विनोद तावड़े, नीरज तिवारी, संतोष मिश्रा, पंडा तिवारी, ब्रिजमणी दुबे, लल्लू तिवारी, रामशब्द शर्मा आदि का समावेश रहा। 12 जुलाई, 2000 में स्थापित मंदिर का यह 26वां वर्ष रहा।

Post a Comment

0 Comments