भायंदर। देश के प्रतिष्ठित संस्थान राहुल एजुकेशन के चेयरमैन लल्लन तिवारी ने आज श्री एल आर तिवारी एजुकेशनल कैंपस में 180 हाई परफार्मेंस कंप्यूटर वाले अत्याधुनिक सेंट्रल आईटी लैब का उद्घाटन किया। इस अवसर पर राहुल एजुकेशन के सीओओ उत्सव तिवारी, प्राचार्य डॉ संजय मिश्रा, प्राचार्य डॉ उमेश भदाड़े, हेड ऑफ आउटरीच प्रोग्राम विकास तिवारी, निदेशक डॉ मयूर दुबे, रजिस्ट्रार संतोष हुबाले, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ धीरज सिंह समेत अनेक लोग उपस्थित रहे। यह भव्य आईटी हब छात्रों में नवाचार, डिजिटल लर्निंग और अनुसंधान उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बनाया गया है, ताकि वे आज की तेजी से विकसित हो रही तकनीकी दुनिया में हमेशा आगे रहें।
इसका लाभ श्री एल. आर. तिवारी डिग्री कॉलेज ऑफ आर्ट्स, कॉमर्स एंड साइंस,श्री एल. आर. तिवारी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, राहुल कॉलेज ऑफ एजुकेशन तथा श्री एल. आर. तिवारी कॉलेज ऑफ लॉ मैं पढ़ने वाले विद्यार्थियों को मिलेगा। लल्लन तिवारी ने कहा कि यह पहल हमारे शिक्षा में उत्कृष्टता, तकनीकी एकीकरण और समग्र छात्र विकास के प्रति अटूट समर्पण को दर्शाती है।
0 Comments