मुंबई। गणेशोत्सव के दौरान कोकणवासियों के लिए बोरीवली से भाजपा विधायक संजय उपाध्याय ने कुल 80 बसों की व्यवस्था की है। इन बसों से गणेश भक्तों को उनके गाँव जाने हेतु मुफ्त सुविधा उपलब्ध करायी गयी।
बोरीवली से बीजेपी विधायक संजय उपाध्याय ने कोकणी लोगों के लिए 55 बसों को रवाना किया। कोकण वासियों ने इस अवसर पर विधायक संजय उपाध्याय समेत भाजपा पार्टी का आभार माना।
विधायक संजय उपाध्याय ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस और सांस्कृतिक मंत्री आशीष शेलार की कोशिशों के कारण गणेशोत्सव के दौरान POP की मूर्तियों को मंजूरी मिली और गणेशोत्सव को राजकीय त्योहार का दर्जा मिल सका है। हमने विलेपार्ले से पहले ही 25 बसों को कोकणी लोगों की सेवा में रवाना किया है और अब 55 बसों की व्यवस्था की है जिनके जरिए मेरे कोकणी भाई अपने अपने गाँव में गणेशोत्सव त्योहार मनाने असानी से जा सकेंगे। संजय उपाध्याय ने सभी यात्रियों से अपने अपने घरों के गणपति, उनकी पूजा को वीडियो बनाकर संबंधित नंबर पर भेजने को कहा है। इनमें से बेहतरीन गणेश मूर्तियों और बेहतरीन पूजा अर्चना को पुरस्कृत किया जाएगा ।
0 Comments