भायंदर। महाराष्ट्र के प्रमुख त्योहारों में शामिल दही हंडी उत्सव 16 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा। प्रताप फाउंडेशन द्वारा इस वर्ष भी जोरदार तैयारियां की जा रही हैं। पिछले 15 वर्ष से दही हंडी उत्सव। का आयोजन कर रही संस्था के अध्यक्ष तथा शिवसेना 145,मीरा भायंदर विधानसभा प्रमुख विक्रम प्रताप सिंह द्वारा इस वर्ष प्रथम पुरस्कार राशि के रूप में 25 लाख रुपए की घोषणा की गई है। मीरा रोड के शांति पार्क स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया सर्कल के पास शाम 3 बजे से रात 10 बजे तक चलने वाले दही हंडी उत्सव में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तथा परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक प्रमुख अतिथि के रूप में शामिल होंगे। सभी गोविंदा पथकों से इसमें शामिल होने की अपील की गई है। प्रताप फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम प्रताप सिंह, ज़िला अध्यक्ष विद्याशंकर चतुर्वेदी
,राष्ट्रीय सचिव रितेश सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ब्रिशेंन सिंह शिवा, जिलामहामंत्री धर्मेंद्र सिंह व अन्य पदाधिकारी कार्यक्रम के नियोजन और तैयारी में लगे हैं।
0 Comments