मुंबई। आर्य समाज माटुंगा द्वारा श्रावणी उपाकर्म महोत्सव का आयोजन 9अगस्त को आर्य समाज हॉल,श्री दयानंद विद्यालय चारकोप कांदिवली पश्चिम, मुंबई-400067 में आर्य समाज माटुंगा के प्रबंध ट्रस्टी एवम् प्रताप बैंक के चेयरमैन चन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिसमें *मुख्य अतिथि एवं प्रमुख यजमान* के रूप में डॉ० अम्बरीष कुमार दुबे शिक्षाविद् एवम् समाज सेवी, मुम्बई तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर मुंबई के जिलाध्यक्ष दीपक बालासाहब तावड़े एवं आर्य वीरदल संचालिका जायबेन घाटकोपर, प्रमुख वक्ता के रूप में पण्डित वेदप्रकाश शास्त्री तथा अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी प्रमुख अतिथियों ने स्वामी दयानंद सरस्वती जी उत्कृष्ट सिद्धांत एवम् आदर्श जीवन पर अपने विचार प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का भव्य आयोजन सुमिता सुमन सिंह, अध्यक्ष आर्य समाज माटुंगा ने किया । कार्यक्रम का संचालन श्री उमेश प्रताप सिंह (संतोष सिंह) ने किया।
0 Comments