निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन कर नीला सोन्स ने दिया फ्रेंडशिप डे का उपहार



भायंदर। आधार विश्वास का और रिश्ता एहसास का, इसी भावना को आगे बढ़ाते हुए मीरा भायंदर की पूर्व नगरसेविका नीला सोन्स ने शनि धाम मंदिर के पास स्थित अपने भाजपा जनसेवा कार्यालय में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का भव्य आयोजन किया। 100 से अधिक लोगों ने ईसीजी के साथ रक्त की जांच कराकर चिकित्सकों से मुफ्त परामर्श लिया। इस बारे में पत्रकारों से बात करते हुए श्रीमती सोन्स ने बताया कि इस विशेष अवसर पर निःशुल्क रक्त जांच, ईसीजी के अलावा कैंसर स्क्रीनिंग मानसिक स्वास्थ्य चर्चा तथा अन्य आवश्यक जांच कराकर क्षेत्रवासियों को सेहत का उपहार दिया गया। इस अवसर पर उन्होंने अपने क्षेत्र के जन सेवा के प्रति समर्पित डॉक्टरों का सम्मान कर उनके प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा सहयोगी नागरिकों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा की मित्रता सिर्फ व्यक्तिगत नहीं अपितु सामाजिक परिवर्तन की साझेदारी है। शिविर में भाग लेने वाले प्रमुख चिकित्सकों में डॉक्टर विवेक द्विवेदी, डॉक्टर सुभाष सोनंदकर, डॉक्टर प्रवीण वर्मा, डॉक्टर आनंद सिंह, डॉक्टर मेघल संघवी, डॉक्टर नीलकंठ जोशी, डॉक्टर रितिका अग्रवाल, डॉक्टर सौरव सरीन तथा डॉक्टर सुमन तिवारी का समावेश रहा।

Post a Comment

0 Comments