मनपा विद्यार्थियों के प्रति समर्पित रहे इंद्रसेन चौबे सेवानिवृत

 

मुंबई। मुंबई पब्लिक स्कूल, सांताक्रूज़ पूर्व हिंदी शाला के कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक इंद्रसेन चौबे का सेवा सम्पूर्ति सम्मान समारोह बड़े धूमधाम से शाला सभागार में संपन्न हुआ । इस अवसर पर बृहन्मुंबई महानगर पालिका शिक्षण विभाग के पूर्व उप शिक्षणाधिकारी अशोक मिश्रा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। डॉ शिवधनी पाण्डेय विशेष अतिथि के रूप मे शामिल थे । इसके अलावा शिक्षा जगत की अनेक हस्तियों ने इस कार्यक्रम मे अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। शिक्षक नेता नरेन्द सिंह , योगेंद्र सिंह, उपेंद्र राय सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित थे । विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित एच पूर्व की प्रशासकीय अधिकारी कांचन गोसावी ने चौबे को आदर्श शिक्षक बताते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ नागेश पांडे ने इंद्रसेन चौबे को विनम्र शालीन और शिक्षा के प्रति समर्पित शिक्षक बताया। विद्यालय के शिक्षक बृजेश यादव ने इंद्रसेन चौबे की परिवारिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए अपनी शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में अंजू चौबे, दीपिका सोरते, रामचंद्र यादव, ऋतुजा कसबे, अरुणा चौधरी, शारदा कांदलगांवकर , राजेश सिंह , निर्मला सिंह , मुख्याध्यापक श्रीप्रकाश त्रिगुणाइत , शिवशंकर यादव ,जनार्दन यादव, संतोष सिंह ,ईश्वर महेर, संगीता ,सुरजीत पाल ,उमाशंकर यादव, कोकिलाबेन देसाई, लता मैडम, मनोज घणवीर , अर्चना यादव , मणिकलता पाण्डेय आदि का समावेश रहा कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ने किया।

Post a Comment

0 Comments