मुंबई। घाटकोपर स्थित नव दुर्गा इंफ्रा के कार्यालय में रविवार को एक गरिमामय समारोह में रामगंज नगर पंचायत, पट्टी, प्रतापगढ़ के लोकप्रिय चेयरमैन राकेश सिंह का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की मेजबानी नव दुर्गा इंफ्रा के प्रमुख श्री सुनील दुबे ने की। इस अवसर पर पत्रकारिता, व्यावसायिक, सामाजिक जगत अविनाश पांडेय, अशोक दुबे सहित उत्तर भारतीय समाज से जुड़े अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थें ।
चेयरमैन राकेश सिंह का स्वागत पुष्पगुच्छ , अंगवस्त्र भेंट कर किया गया। सभी ने उनके नेतृत्व में नगर पंचायत में हो रहे विकास कार्यों एवं जनता के हित में उठाए गए कदमों की सराहना की। अपने संबोधन में श्री सिंह ने मुंबईवासियों के स्नेह के लिए आभार व्यक्त किया और आश्वस्त किया कि वह सदैव जनहित व क्षेत्रीय विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे। आयोजन बैठक सौहार्द, उत्साह और आत्मीयता के वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें उपस्थित लोगों ने इसे एक यादगार पल करार दिया।
0 Comments