श्री एल. आर. तिवारी लॉ कॉलेज द्वारा वृद्धाश्रम में दान अभियान

   

भायंदर। श्री एल.आर. तिवारी लॉ कॉलेज के डीएलएलई विभाग ने विधिक सहायता समिति के सहयोग से राहुल एजुकेशन के प्रबंधन और आईक्यूएसी के तत्वावधान में स्प्रेडिंग ब्लिस नामक एनजीओ के सहयोग से उत्तन स्थित ऑरा वृद्धाश्रम में विधिक सहायता एवं दान अभियान का आयोजन किया। इस अवसर पर लॉ कॉलेज की प्राचार्या श्वेता चतुर्वेदी, प्रशासनिक प्रमुख प्रवीण पांडे, संकाय प्रोफेसर महेश काबरा, डॉ. अमिता दुबे, पूजा शिवहरे और मनीषा पाठक के अलावा पूर्व छात्र एडवोकेट संतोष साठे, एडवोकेट अभिषेक सिंह और एडवोकेट समीक्षा कासले सहित 20 छात्र उपस्थित रहे। वृद्धाश्रम के अध्यक्ष अमर केसरवानी तथा उपाध्यक्ष महेश वाघमारे द्वारा कॉलेज के मानवीय कार्यों की सराहना करते हुए कॉलेज को आभार पूर्वक सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।

Post a Comment

0 Comments