प्रधानाध्यापक महेंद्र कुमार राय की सेवासम्पूर्ति सम्मान समारोह संपन्न


मुंबई। बृहन्मुंबई महानगर पालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित टाटा कंपाउंड बीएमसी शाला सभागृह में आज प्रधानाध्यापक महेंद्र कुमार चंद्रभूषण राय की सेवा सम्पूर्ति सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व उप शिक्षणाधिकारी अशोक मिश्रा ने किया। प्रमुख अतिथि के रूप में शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष केपी सिंह चौहान तथा पूर्व कनिष्ठ पर्यवेक्षक दुर्गा प्रसाद मिश्र उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में भवन निर्माता अशोक कुमार पाठक तथा शिक्षक नेता नरेंद्र सिंह उपस्थित रहे। महापौर पुरस्कृत शिक्षक अशरफ नदाफ, पंडित श्याम नारायण मिश्र, साहबलाल त्रिगुणायत, प्रधानाध्यापिका आशा कहार, सुरेश सिंह, नरेंद्र सिंह तथा शिव शंकर राय ने शुभेच्छा वक्तव्य दिया। मानपत्र का वाचन निशा पाल ने किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कमलेश दत्त, पूनम यादव, शैला रॉड्रिक्स, रामअलम राय, मिथिलेश शर्मा, बिंदु सिंह, रविंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, शिवशंकर पाठक, उदयभान सिंह, गिरीश मिश्रा आदि का सुंदर सहकार्य रहा। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने महेंद्र कुमार राय के साथ उनकी शिक्षिका धर्मपत्नी कुसुम राय का भी सम्मान किया।

Post a Comment

0 Comments