वसई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित पोईसर हिंदी शाला क्रमांक 1, बोरीवली पश्चिम के आदर्श शिक्षक कौशलेंद्र सिंह की सेवा संपूर्ति सम्मान समारोह का आज नालासोपारा पूर्व स्थित साईं आकांक्षा बैंक्वेट हॉल में भव्य आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता पूर्व उप शिक्षणाधिकारी अशोक मिश्रा ने किया। प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित लोगों में वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, पूर्व नगरसेवक शिवसहाय सिंह राणा, पूर्व अधीक्षक यशवंत सिंह, प्रबंधक धैर्यशंकर सिंह, पूर्व प्रशासकीय अधिकारी भारत भूषण केवट, पूर्व कनिष्ठ पर्यवेक्षक दुर्गा प्रसाद मिश्रा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित लोगों में शिक्षक नेता योगेंद्र सिंह कौशिक, शिक्षक नेता नरेंद्र सिंह, शिक्षक नेता उपेंद्र राय, पूर्व मुख्याध्यापक शीतला प्रसाद यादव, महाराणा प्रताप हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज के प्रबंधक अशोक सिंह, शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष केपी सिंह चौहान, प्रिंसिपल महेश सिंह तथा शिक्षक एवं कवि विवेक सिंह का समावेश रहा। सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित लोगों में पूर्व प्रधानाध्यापक रामविलास पांडे, रविंद्रनाथ सिंह, अशोक सिंह, दान बहादुर यादव प्रधानाध्यापक ज्ञानशंकर सिंह तथा प्रमुख वक्ता के रूप में अवधेश सिंह, डॉ विनय सिंह, सुरेंद्र मिश्रा तथा दिनेश सिंह का समावेश रहा। मानपत्र का वाचन वरिष्ठ शिक्षक अरविंद सिंह ने किया। सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत वरिष्ठ संगीत शिक्षक राजेश सिंह ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का सुंदर संचालन शिक्षक सभा के महासचिव शरद कुमार सिंह ने किया। अंत में स्वर्ण प्रताप सिंह ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के प्रमुख संयोजक प्रदीप कुमार सिंह और कमलेश सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख गणमान्य लोगों में लोगों में भाजपा नेता सचिन चौबे, भवन निर्माता अशोक पाठक, अच्छेलाल यादव, बैंक डायरेक्टर सुखलाल बरई, आरपी सिंह, राजीव कुमार मिश्रा, अशोक कुमार सिंह, शिव शंकर यादव, रविंद्र यू राय प्रबंधक, राजेश सिंह , मनोज सिंह, बाबुलनाथ उपाध्याय, राहुल सिंह, शेषनाथ तिवारी ,शिवप्रसाद मिश्रा ,वीरेंद्र मिश्रा, संतोष सिंह, रमाकांत तिवारी इंद्रसेन चौबे आदि का समावेश रहा।
0 Comments