मुंबई। दुबई में चल रहे एशिया कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच मैच है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद हो रहे इस मैच का शिवसेना यूबीटी निकाला विरोध किया है। पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने जहां अपने महिला कार्यकर्ताओं से सिंदूर इकट्ठा करके प्रधानमंत्री को भेजने के लिए कहा है, वहीं कांदिवली पूर्व में शिवसेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता आनंद दुबे ने टीवी फोड़कर मैच का कड़ा विरोध किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। आनंद दुबे ने कहा कि निर्दोषों देशवासियों के खून से सने हाथों वाले पाकिस्तान के साथ क्रिकेट का हम कड़ा विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ किसी भी प्रकार के रिश्ते नहीं रखना चाहिए। पाकिस्तान प्यार की भाषा नहीं समझता है।
0 Comments