भक्ति और एकता का संदेश देते निकली जैन समाज की रथयात्रा

 

मुंबई। जैन समाज द्वारा आज भक्ति और एकता का अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करते हुए सामूहिक रथयात्रा निकाली गई। इस शुभ अवसर पर महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा का विशेष सम्मान किया गया। रथयात्रा प्रभुशासन के रथ के संग आगे बढ़ी तो केवल रथ ही नहीं, बल्कि श्रद्धालुओं की आस्था और समाज की एकता भी नए आयामों तक पहुँची। रथयात्रा ने यह संदेश दिया –हमारी शक्ति हमारी एकता, जहाँ संघ है वहाँ विजय।
इस रथयात्रा के माध्यम से जैन समाज ने करुणा, अहिंसा और संगठन का सशक्त संदेश देते हुए पूरे शहर में भक्ति और उत्साह की लहर प्रवाहित कर दी। आज की इस रथ यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

Post a Comment

0 Comments