उमेश भोयर को मिला आदर्श शिक्षक महापौर पुरस्कार



मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित एमपीएस अभ्युदय नगर हिंदी शाला के शिक्षक उमेश भोयर को आदर्श शिक्षक महापौर पुरस्कार मिलने से उनके परिवार और विद्यालय में खुशी की लहर देखी जा रही है। वीर जिजाबाई भोसले उद्यान भायखला में आयोजित शानदार पुरस्कार वितरण समारोह में अतिरिक्त मनपा आयुक्त डॉ. अमित सैनी के हाथों से स्वर्ण पदक, ट्रॉफी, प्रमाणपत्र, शाल और श्रीफल देकर उन्हें सम्मानित किया गया | इस समारोह में उप-आयुक्त (शिक्षण) डॉ. प्राची जांभेकर, शिक्षणाधिकारी सुजाता खरे, शिक्षण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments