कोलकाता की तर्ज पर भायंदर में दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन



भायंदर। कोलकाता के प्रसिद्ध दुर्गा पूजा की तर्ज पर भायंदर में बंगा संघा का सार्वजनिक दूर्गा पूजा 28 सेप्टेंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक आयोजन किया गया है। संस्था के अध्यक्ष मोन्टू जालुई, महासचिव किंकर अधिकारी व कोषाध्यक्ष संदीप दास ने संयुक्त रूप से जारी प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया कि बंगा संघा ४3 वां वार्षिक श्री श्री दुर्गा पूजा समारोह दुर्गावाडी प्रांगण, काशी विश्वनाथ मंदिर मार्ग,आर.एन.पी.पार्क, भायंदर (पूर्व) में होगा । इस भव्य समारोह के लिए माँ दुर्गा की प्रतिमा को बनाने के लिए कलकत्ता के प्रसिध्द मूर्तिकार रविशंकर दास आए है और इस बार कोलकत्ता के भव्य मंदिर की अलौकिक झांकी बनाई जा रही है। इस विशाल मंदिर के मण्डप सहदेव की टीम बना रही है। 70 फुट ऊंचा मण्डप का भव्य मंदिर रहेगा और इसमें माँ दुर्गा का आकर्षक दरबार सजेगा। समारोह के अवसर पर प्रतिदिन माँ दुर्गा की भव्य आरती व महाप्रसाद का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दुर्गापूजा कमेटी का गठन किया है। बंगा संघा के उपाध्यक्ष रथीन दत्ता के अनुसार बहुसंख्या मे भक्तजन इस पूजा में दर्शन करने आते है और इसकी तैयारी में दुर्गापूजा कमिटी 2025 के अध्यक्ष श्याम सुंदर घोष, महासचिव देबासिश साहा व कोषाध्यक्ष नीलकांत दास एवं पूरी कमिटी इसके आयोजन में लगी हुई है। कोलकत्ता से विशेष बँड ( ढाकी ) का आयोजन किया गया है। इस दुर्गा पूजा समारोह में कई प्रकार के भव्य सांस्कृतिक आयोजन होंगे । इस दुर्गा पूजा में मुफ्त आरोग्य शिविर रखा गया है। बंगा संघा के धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन का लाभ लेने के लिए सभी श्रध्दालु सादर आमंत्रित है ।

Post a Comment

0 Comments