भायंदर। सामाजिक सेवा और महिला एकता को आगे बढ़ाते हुए *गोपी महिला सामाजिक संस्था* ने गणपति विसर्जन के अवसर पर भव्य महाप्रसाद पंडाल का आयोजन किया। इस अवसर पर संस्था की सभी बहनों ने मिलकर निस्वार्थ सेवा भावना से कार्य किया और समाज के प्रत्येक वर्ग के लोग महाप्रसाद का आनंद लेने पहुँचे।
संस्था की अध्यक्षा पुष्पा वैष्णव जी ने बताया कि हमारा उद्देश्य सिर्फ धार्मिक आयोजन करना नहीं, बल्कि समाज में महिला शक्ति, एकता और सेवा का संदेश फैलाना है। इसलिए हम समय-समय पर महिलाओं के लिए लघु उद्योग सिलाई क्लास पार्लर क्लास एवं योग क्लास भी लेते रहते हैं और जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन भी वितरण करते हैं जिससे महिला खुद कमा कर आत्मनिर्भर बन सके एवं आज के महाप्रसाद के कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित हुए और सभी ने संस्था की सराहना की। गोपी महिला सामाजिक संस्था समय-समय पर ऐसे सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से समाज में जागरूकता और एकता का संकल्प लेती रही है।
0 Comments