भायंदर। जेसल पार्क चौपाटी में सुबह भ्रमण करने वाले प्रबुद्ध लोगों की सामाजिक संस्था भोर भ्रमण परिवार असोसिएशन द्वारा कल अनंत चतुर्दशी के अवसर पर बप्पा का विसर्जन करने जा रहे गणेश भक्तों को मिनरल वाटर की सेवा प्रदान की गई। संस्था के संरक्षक तथा राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी के मार्गदर्शन में आयोजित इस सेवा कार्यक्रम में उपस्थित रहने वाले प्रमुख लोगों में संस्था के अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी, संस्थापक मुरलीधर पांडे, सचिव सतीश चौबे, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र दुबे, एड.राजकुमार मिश्रा, अभयराज चौबे, राजीवमणि त्रिपाठी, आनंद पाठक,संतोष मिश्रा, जेपी मिश्रा, जेएन तिवारी, अनिल पांडे, पप्पू सिंह, आरपी सिंह,संजय दुबे, राजेश दुबे, प्रभाकर मिश्रा, आनंद मोहन, श्रीकांत उपाध्याय, माताकृपाल उपाध्याय समेत अनेक लोग उपस्थित रहे। अंत में संस्था के अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी ने समस्त लोगों को धन्यवाद दिया।
0 Comments