आजमगढ़। दुर्वासा महामंडलेश्वर सिद्ध संत मौनी बाबा के उत्तराधिकारी महंत हरिप्रसाद दास का 9 सितंबर 2025 को 82वर्ष की उम्र में कलवरिया स्थित आवास पर निधन हो गया। वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। यही कारण था कि उन्होंने 2 साल पहले ही अपने पौत्र बाल संत शिवम दास महाराज को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया था। उनके निधन की खबर मिलते ही आजमगढ़ तथा आसपास के जिलों में शोक की लहर दौड़ गई। उनका अंतिम संस्कार कल दुर्वासा में किया जाएगा। महंत हरिप्रसाद दास महंत बनने के पहले संस्कृत के प्रवक्ता थे। मौनी बाबा ने अपनी मृत्यु से पहले उनको अपना उत्तराधिकारी बना दिया था। मौनी बाबा के पहले हरिप्रसाद दास के दादा भुवाल दास महंत थे। हरिप्रसाद दास के साले वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ने उपरोक्त जानकारी दी।
0 Comments