सीपी राधाकृष्णन को मिली शानदार जीत पर भाजपा नेताओं ने दी बधाई



मुंबई। उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए प्रत्याशी महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को मिली शानदार जीत पर मुंबई में हर्ष का माहौल दिखाई दे रहा है। लोगों ने पटाखे फोड़कर और मिठाइयां खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञान प्रकाश सिंह ने सीपी राधाकृष्णन को अत्यंत योग्य और कर्तव्यशील व्यक्ति बताते हुए कहा कि उनके उपराष्ट्रपति बनने से लोकतांत्रिक मूल्यों को और ताकत मिलेगी। राज्यसभा में देश के विकास के लिए आवश्यक बिल को पास करने में सरलता और सुगमता होगी। उत्तर भारतीय मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रसेन ने कहा कि श्री राधाकृष्णन जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति हैं। उन्होंने आदिवासियों और गरीबों के लिए बहुत काम किया है। उनके उपराष्ट्रपति बनने से महाराष्ट्र का गौरव और सम्मान बढ़ा है। मुंबई भाजपा प्रवक्ता उदय प्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप जैन, उत्तर भारतीय मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह, मुंबई उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह, एडवोकेट अखिलेश चौबे, कमलेश दुबे समेत अनेक लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है।

Post a Comment

0 Comments