जयंत पाटील के अपमान को लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचे मनीष दुबे



 मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार गुट) के वरिष्ठ नेता जयंत पाटील पर भाजपा नेता गोपीचंद पड़लगकर द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरत चंद पवार गुट) के हिंदी भाषा विभाग के मुंबई अध्यक्ष मनीष दुबे ने दहिसर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक को शिकायत पत्र देकर पड़लगकर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निवेदन किया है। शिकायत पत्र में कहा गया है कि पड़लगकर के वक्तव्य से न केवल जनमानस की भावनाएँ आहत हुई हैं, बल्कि महाराष्ट्र की सभ्य राजनीतिक संस्कृति को भी ठेस पहुंची है। इस अवसर पर जितेंद्र गुप्ता,राजू यादव , सुधांशू सिंह, इंदल सरोज, कुसुम सिंह, इस्तियाक खान,उमेश पांडे, निजम इराकी, उमेश पांडे, सौरभ तिवारी, शैलेन्द्र यादव, राकेश शुक्ला, मालती जैसवार, रीता देवी और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments