सातारा हिल्स मैराथान में मुंबई के खैमराज को मिला रजत पदक



सातारा। प्रसिद्ध गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नामांकित सातारा हिल्स मैराथन में मुंबई के धावक खैमराज ने 21 किलोमीटर की मैराथन दौड़ को 2 घंटे 29 मिनट में पूरी की। आयोजकों द्वारा उन्हें सिल्वर मैडल प्रदान किया गया। इसमें करीब 8500 धावकों ने हिस्सा लिया था। 2 घंटे के अंदर इस मैराथन पूरी करने वाले को गोल्ड मैडल एवं दो घंटे 30 मिनट में पूरी करने वाले को सिल्वर मैडल प्रदान किया गया। लोगों में इस मैराथन भाग लेने के लिये गजब का उत्साह था। सातारा में पुलिस ग्राउंड से शुरू होकर यह मैराथन, सातारा हिल्स पर जाती है तथा वहां से रिटर्न पुलिस ग्राउंड पर आकर इसका समापन होता है। इसमें जाते समय मैराथन के रास्ते में 6:30 किलोमीटर की पहाड़ पर खड़ी चढ़ाई भी आती है, जो इस मैराथन को रोमांचकारी बनाती है। खैमराज आरे मिलन ग्रुप के सदस्य है। आज उनका मिलन ग्रुप द्वारा सम्मान किया गया। समारोह में रसिकभाई दोषी, दीनदयाल मुरारका, हीरालाल पटेल,मणीलाल पटेल,शशि बोरा, रजनीकांत पटेल,शेट्टीजी, देवेंद्र प्रजापति, अबान छोगा,एवं बहुत सारे साथी उपस्थित थेl

Post a Comment

0 Comments