मुंबई। मुंबई बारी समाज के आराध्य राष्ट्रसंत रूपलाल महाराज के स्मारक और बारी आर्थिक विकास महामंडल को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। इसके बावजूद स्मारक का भूमि पूजन कार्य अब तक लंबित है। समाजबंधुओं ने मांग की है कि आगामी दिवाली से पूर्व भूमि पूजन की औपचारिकता पूरी की जाए। इस संदर्भ में समाज के प्रतिनिधियों ने उप जिला अधिकारी (कलेक्टर) कार्यालय में बैठक आयोजित कर निवेदन पत्र सौंपा। प्रतिनिधियों ने प्रशासन से आग्रह किया कि भूमि पूजन की प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर प्रस्ताव मुख्यमंत्री तक पहुँचाया जाए। समाज के सेवाभावी कार्यकर्ताओं का कहना है कि संत रूपलाल महाराज स्मारक समाज की भावी पीढ़ियों को प्रेरणा देगा। वहीं बारी आर्थिक विकास महामंडल की स्थापना से युवाओं के लिए नए अवसर उपलब्ध होंगे।
इस अवसर पर डॉ. रमेश बारी, विजय बारी, संतोष बारी, प्रदीप बारी, संतोष असवार बारी, त्रिवेणी जी, सतवंत बारी, अनिल बारी और गोविंद बारी सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे।
0 Comments