मुंबई। श्री रानी सती प्रचार समिति मलाड (पूर्व) द्वारा अपनी स्थापना के 50 वें स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर यज्ञ वाटिका मलाड पूर्व में 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक 10 दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ का भव्य आयोजन किया गया है। 20 सितंबर को शाम 7:30 बजे उद्योगपति एवं समाजसेवी डॉ अनील काशी मुरारका ने इसके पंडाल का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन केवल धार्मिक अनुष्ठान ही नहीं अपितु हमारी अध्यात्मिक परंपराओं, सांस्कृतिक धरोहर एवं समाज सेवा के संकल्प का उत्सव भी है। मुख्य यजमान के रूप में विजय पोद्दार एवं उनकी धर्मपत्नी रितु पोद्दार लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल रहे। समिति की अध्यक्ष कुसुम माहेश्वरी ने बताया कि पूरे मुंबई से भक्त शामिल होंगे। प्रतिदिन सुबह से शाम तक वैदिक मंत्रोच्चार, हवन, दुर्गा सप्तशती पाठ, प्रवचन एवं भजन संध्या का आयोजन होगा।
0 Comments