मुंबई । भूटान की राजधानी में पोयट्री क्लब भूटान एवं क्रांति धरा साहित्य अकादमी मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में डॉक्टर विजय शर्मा के मार्गदर्शन तथा गरिमामय आयोजन भूटान भारत साहित्य महोत्सव सफलता के साथ संपन्न हुआ। उक्त आयोजन दो दिवसीय रहा जिसका संचालन डॉक्टर विजय पंडित ने किया। वसुधैव कुटुंबकम की भावना को मजबूत करते हुए शिक्षा साहित्य कला और संस्कृत के माध्यम से दोनों देशों के रचनाकारों को एक मंच पर लाया। इसका मुख्य उद्देश्य साहित्यिक सहयोग को बढ़ावा देना और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को प्रोत्साहित करना रहा। राजेंद्र मोहन शर्मा की अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि के रूप में श्वेता सिंह उमा मास्को, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर देवेंद्र अरोड़ा भूटान,उस्ताद शायर श्रीमान सुशील साहिल साहब, सरस्वती स्वरुपा अतिथि सीता माया राई संस्थापक पोयट्री क्लब भूटान,जसप्रीत कौर 'फ़लक़' लुधियाना, राजेंद्र पुरोहित, हेमंत सक्सेना की गरिमामय उपस्थिति रही।भारत के विभिन्न राज्यों के लगभग 72 साहित्यकारों एवं भूटान के लगभग 15 रचनाकारों ने विभिन्न विधाओं में रचनाएं प्रस्तुत करके आयोजन को यादगार बना दिया। मुंबई की वरिष्ठ कवयित्री एवं शायर अधिवक्ता रेखा किंगर रोशनी को लुधियाना की डॉक्टर जसप्रीत कौर,फलक साहिबा एवं सुशील ठाकुर साहिल ने पुष्पगुच्छ,अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह तथा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। अधिवक्ता रेखा किंगर रोशनी के साथ डॉ गोपेश बाजपेई भोपाल, डॉ.अअनुराधा दुबे, सुरेश सोनपुरे अजनबी एवं डॉ अनिल शर्मा मयंक,ज्योत्सना सक्सेना,कविता माथुर को भी सम्मानित किया गया।
0 Comments