सप्ताह में एक दिन वसई रहकर सुनवाई करेंगे अपर जिलाधिकारी

 
वसई। वसई तालुका के नागरिकों की अपील संबंधी मामलों की सुनवाई के लिए पालघर के अपर जिलाधिकारी को सप्ताह में बुधवार या गुरुवार को वसई में उपस्थित रहकर सुनवाई करने के निर्देश राज्य के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने भाजपा विधायक राजन नाईक के पत्र पर दिए हैं।वसई तालुका के नागरिकों को अपील की सुनवाई के लिए पालघर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में उपस्थित होना पड़ता था। इसमें नागरिकों का पूरा दिन नष्ट हो जाता और आर्थिक बोझ भी उठाना पड़ता था। विशेष रूप से वसई तालुका की जनसंख्या सबसे अधिक होने के कारण अपील में दाखिल 70 से 80 प्रतिशत मामले वसई तालुका के ही होते हैं। इस पृष्ठभूमि में भाजपा विधायक राजन नाईक ने राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले से मांग की थी कि अपर जिलाधिकारी सप्ताह में एक दिन वसई में रहकर सुनवाई करें। इस मांग पर मंत्री बावनकुले ने बुधवार या गुरुवार को उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। इस संदर्भ में अपर मुख्य सचिव (राजस्व) को तत्काल शासन आदेश जारी करने के निर्देश भी दिए गए हैं। इस निर्णय से वसई के नागरिकों को अपील की सुनवाई के लिए होने वाली परेशानियों से राहत मिलेगी। यह जानकारी जिला महामंत्री मनोज बारोट ने मीडिया को दी है।

Post a Comment

0 Comments