सीपी राधाकृष्णन के उपराष्ट्रपति बनने से लोकतंत्र मजबूत : सीमा सिंह

 

मुंबई। उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए प्रत्याशी महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को भारी मतों से मिली जीत से पूरा देश खुशियां मना रहा है। मुंबई की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था मेघाश्रेय संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा देश की जानी-मानी समाजसेविका सीमा सिंह ने आज सीपी राधाकृष्णन से मिलकर उन्हें शानदार जीत की बधाई दी। सीमा सिंह ने कहा कि देश को श्री राधाकृष्णन के रूप में उच्च शिक्षित और बड़े ही सुलझे हुए ईमानदार उपराष्ट्रपति मिल गया है। हम सभी देशवासियों को पूर्ण विश्वास है कि उनके नेतृत्व में भारत विश्व में कीर्तिमान हासिल करेगा। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आज विश्व के पटल पर भारत का झंडा लहरा रहा है। ऐसे में राधाकृष्णन के उपराष्ट्रपति बनने से लोकतांत्रिक ताकत बढ़ेगी और देश समृद्ध और खुशहाली के रास्ते पर आगे बढ़ेगा।

Post a Comment

0 Comments