भायंदर। मीरा भायंदर भाजपा चुनाव प्रमुख एड. रवि व्यास ने महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री तथा ओवला माजिवडा के विधायक प्रताप सरनाईक को पत्र लिखकर मातोश्री इंदिराबाई बाबुराव सरनाईक अस्पताल(कैशलेस) में मरीजों को हो रही? परेशानियों तथा अस्पताल प्रशासन की निष्क्रियता की तरफ ध्यान दिलाते हुए तत्काल इस दिशा में गंभीरता पूर्वक ठोस कदम उठाने की अपील की है। श्री सरनाईक को लिखे पत्र में व्यास ने लगातार चौथी बार विधायक बननेवाले प्रताप सरनाईक को इस बात के लिए धन्यवाद दिया है कि उन्होंने मीरा भायंदर परिसर में नागरिकों की सुविधा के लिए लता मंगेशकर नाट्यगृह तथा मातोश्री इंदिराबाई बाबुराव सरनाईक अस्पताल का निर्माण कराया। इस जीवनदाई अस्पताल में हजारों लोगों को कैशलेस इलाज की सुविधा प्राप्त हो रही है। परंतु प्राप्त जानकारी के अनुसार शासन का आदेश मिलने की प्रक्रिया के चलते यहां भर्ती मरीजों का 10 से 20 दिन तक इलाज नहीं शुरू हो पाता है। ऐसे में अनेक मरीजों को अपनी जान तक गंवानी पड़ जाती है। कई बार वायरल वीडियो के अनुसार अस्पताल के डॉक्टर और नर्सों द्वारा भी मरीज और उनके परिजनों के साथ सहयोगात्मक व्यवहार नहीं किया जाता है। व्यास ने प्रताप सरनाईक से विनम्र निवेदन किया है कि अस्पताल में मरीज के भर्ती होते ही अस्पताल निधि से उसका इलाज शुरू किया जाए। शासन का आदेश मिलने पर निधि द्वारा खर्च किए गए पैसे का समायोजन किया जाए जाए । मरीजों और उनके परिजनों के साथ दुर्व्यवहार करनेवाले अस्पताल प्रशासन से जुड़े डॉक्टर और नसों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। देखना है कि व्यास द्वारा लिखे गए इस पत्र के बाद अस्पताल की दुर्व्यवस्था में कितना सुधार आता है?
0 Comments