जिलाधिकारी डॉ. इंदु रानी जाखड़ ने किया आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला का उद्घाटन



पालघर। पालघर जिले में केंद्र और राज्य शासन द्वारा विभिन्न विकास परियोजनाएं लागू की जा रही हैं। इन परियोजनाओं से जिले सहित देश का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा। इन विकास परियोजनाओं के बारे में सकारात्मक प्रचार कर जिले के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान दें, ऐसा भावुक आह्वान पालघर की जिलाधिकारी डॉ. इंदु रानी जाखड़ ने किया।
मंच पर उपस्थित सभी मान्यवरों के हाथो से दर्पणकार बालशास्त्री जांभेकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। कोकण विभागीय सूचना कार्यालय, पालघर जिला सूचना कार्यालय और कोकण विभागीय अधिस्वीकृति समिति के संयुक्त तत्वावधान में पालघर जिले के पत्रकारों के लिए आज पालघर जिला परिषद के दूसरे माले पर स्थित जननायक बिरसा मुंडा सभागृह (हॉल क्रमांक 212) में “आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला” का आयोजन किया गया था। इस एक दिवसीय कार्यशाला में प्रमुख मार्गदर्शक के रूप में मार्गदर्शन करते हुए जिलाधिकारी डॉ. इंदु रानी जाखड़ ने अपनी बात रखी । इस कार्यशाला में जिला परिषद पालघर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज रानडे, कोकण विभागीय अधिस्वीकृति समिति के अध्यक्ष मनोज जालनावाला, समिति के सदस्य हर्षद पाटील, ठाणे जिला सूचना अधिकारी मनोज सानप, पालघर जिला सूचना अधिकारी राहुल भालेराव, कोकण विभागीय सूचना कार्यालय की सहायक संचालक संजीवनी जाधव,उपसंपादक प्रविण डोंगरदिवे, पालघर जिला परिषद की जनसंपर्क अधिकारी श्रद्धा घरत सहित प्रमुख वक्ता के रूप में सोशल मीडिया और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) विषय के विशेषज्ञ युवराज आर्य, साइबर अपराध विशेषज्ञ उन्मेश जोशी, डिजिटल मीडिया विशेषज्ञ संजय मिश्रा तथा पालघर जिले के विभिन्न पत्रकार संगठनों के अध्यक्ष और पत्रकार बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 
पत्रकारों को मार्गदर्शन करते हुए जिलाधिकारी डॉ. इंदु रानी जाखड़ ने कहा कि बदलते समय के अनुसार आधुनिक तकनीक अपनाना समय की मांग है। सोशल मीडिया के कारण पत्रकारिता का स्वरूप बदला है। सोशल मीडिया में लाभ के साथ हानि भी है। सोशल मीडिया का उपयोग करते समय विशेष सावधानी बरतना आवश्यक है। इसके लिए ऐसी कार्यशालाएं उपयोगी सिद्ध होती हैं। पालघर जिले के विकास कार्यों की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डॉ. जाखड़ ने कहा कि पालघर जिले में केंद्र और राज्य शासन द्वारा विभिन्न बड़े विकास प्रकल्प लागू किए जा रहे हैं। आने वाले पांच वर्षों में पालघर जिले का स्वरूप बदलेगा। सभी दिशाओं में विकास के मार्ग प्रशस्त हो रहे हैं। इससे बड़े पैमाने पर रोजगार का सृजन होगा, आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक ऐसा सर्वांगीण विकास साधा जा सकेगा। विकास परियोजनाओं के बारे में पत्रकारों ने सकारात्मक प्रचार कर जिले के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए, ऐसा आह्वान जिलाधिकारी डॉ. इंदु रानी जाखड़ ने इस कार्यशाला के माध्यम से जिले के सभी पत्रकारों को किया। साथ ही उन्होंने जिले के पत्रकारों के लिए ऐसे महत्वपूर्ण विषय लेकर कार्यशाला आयोजित करने पर सूचना व जनसंपर्क विभाग की विशेष सराहना की। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज रानडे,ने कहा कि “पत्रकारिता का स्वरूप तेजी से बदल रहा है। सोशल मीडिया और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) पत्रकारिता को नई गति और आकार दे रहे हैं। प्रिंट मीडिया, डिजिटल मीडिया के साथ सोशल मीडिया और AI भी दैनिक जीवन का हिस्सा बन रहे हैं। प्रशासन की गलती दिखाना पत्रकारों की जिम्मेदारी है ही लेकिन प्रशासन अच्छा काम कर रहा हो तो उसकी सराहना भी होनी चाहिए।” उन्होंने जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी विभिन्न विकास योजनाओं की जानकारी देकर पत्रकारों से प्रतिबद्ध सहयोग की अपेक्षा की।
कोकण विभागीय अधिस्वीकृति समिति के अध्यक्ष मनोज जालनावाला ने अधिस्वीकृति समिति की कार्यपद्धति, महत्व और पत्रकारों के लिए अधिस्वीकृति पत्रिका के फायदे के बारे में मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा, “पत्रकार जिम्मेदारी और ईमानदारी से कार्य करेंगे तो जिले के साथ राष्ट्र के विकास में भी योगदान देंगे।” पालघर जिले के पत्रकारों ने अधिस्वीकृति पत्रिका के बारे में जानकारी प्राप्त कर शासन की नियमावली के अनुसार आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर अधिस्वीकृति पत्रिका प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए, ऐसा आह्वान उन्होंने किया। दूसरे सत्र में सोशल मीडिया और कृत्रिम बुद्धिमत्ता विषय के विशेषज्ञ युवराज आर्य ने आधुनिक पत्रकारिता में एआई व डिजिटल साधनों के प्रभावी उपयोग, सूचना संकलन व प्रसारण प्रक्रिया में उसकी भूमिका और पत्रकारों को बरती जाने वाली सावधानियों पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण किया। 

साइबर अपराध विशेषज्ञ उन्मेश जोशी ने “साइबर अपराध – वेलनेस और हम” विषय पर जानकारी देते हुए इंटरनेट का उपयोग कर होने वाली आर्थिक धोखाधड़ी, ऑनलाइन फरेब की तरकीबें तथा ऐसी घटनाओं से बचने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों पर मार्गदर्शन किया। उन्होंने साइबर अपराध के उदाहरण देकर जागरूकता निर्माण पर जोर दिया। डिजिटल मीडिया विशेषज्ञ संजय मिश्रा ने पत्रकारिता करते समय सोशल मीडिया और AI का उपयोग कर डिजिटल मीडिया को प्रभावी ढंग से संभालने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता में डिजिटल साधनों का सही और जिम्मेदार उपयोग आवश्यक है। ठाणे जिला सूचना अधिकारी मनोज सानप ने प्रास्ताविक किया। सहायक संचालक संजीवनी जाधव ने कुशल सूत्रसंचालन किया। विभागीय सूचना कार्यालय, कोकण भवन, जिला सूचना कार्यालय, पालघर और ठाणे, जिला परिषद पालघर कार्यालय के कर्मचारियों का भी इस कार्यशाला को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments