मुंबई। श्री चित्रगुप्त अखाड़ा द्वारा आयोजित सनातन हिंदू राष्ट्र एकता यात्रा का आयोजन मुंबई के दादर के शिवाजी पार्क से सिद्धविनायक मंदिर तक जगतगुरु दुर्गाचार्य कंचन भवानी जी महाराज के नेतृत्व मे बड़े ही सादगी ढंग से प्रभु श्रीराम के नारे के गूंज के साथ निकाली गई l कार्यक्रम की शुरूआत छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर के हुई तो वहीं इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भजन सम्राट अनूप जलोटा की खास मौजूदगी रही। इस यात्रा में जगतगुरु सूर्याचार्य श्रीकृष्ण देव जी महाराज, जगतगुरु स्वामी हिमांगी सखी जी, राजमाता श्री अंबिकाजी खीरभवानीजी, शिरीष सावंत, यशवंत किल्लेदार, विलास चौहान, एड विशाल सिंह, अमित सिंह , अभिषेक आनंद, पीआरओ रीतेश पाठक समेत तमाम सनातन धर्म प्रेमी शामिल रहे।
0 Comments