अखिल भारतीय हिंदी सेवी सम्मान से सम्मानित हुए जयप्रकाश सिंह



मुंबई। गत दिनों मुंबई प्रांतीय राष्ट्रभाषा प्रचार सभा द्वारा मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से वरिष्ठ पत्रकार जयप्रकाश सिंह को "अखिल भारतीय हिंदी सेवी सम्मान" से सम्मानित किया गया. सम्मान में स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र दिया गया. मुंबई प्रांतीय राष्ट्रभाषा प्रचार सभा द्वारा आयोजित समारोह में शहर की जानी मानी हस्तियां मौजूद थीं. लगभग तीन दशक पत्रकारिता गुजार चुके जयप्रकाश सिंह वर्तमान समय में एक निजी चैनल में बतौर महाराष्ट्र ब्यूरो के रूप में कार्यरत हैं . इनके द्वारा हिंदी भाषा के लिए किए गए अमूल्य योगदान के चलते यह पुरस्कार उन्हें दिया. जयप्रकाश सिंह को पुरस्कार मिलने पर कई सामाजिक संस्था और गणमान्यवरों उनका अभिनंदन किया.

Post a Comment

0 Comments