प्रधानमंत्री का विकसित भारत विजन–2047, सामूहिक संकल्प का प्रतीक : अवनीश कुमार अवस्थी



कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकसित भारत –2047, विजन केवल एक नारा नहीं है, बल्कि यह सामूहिक संकल्प का प्रतीक है। यह संकल्प स्वतंत्रता के शताब्दी वर्ष तक भारत को विश्व की अग्रणी शक्तियों में स्थापित करेगा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय, नवाबगंज, कानपुर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि वर्ष 2047 तक हमारा देश पूरी तरह से आत्मनिर्भर बने । यहां का हर नागरिक शिक्षित सक्षम और स्वावलंबी बने। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन विकसित भारत 2047 को विभिन्न नृत्य और नाटकों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती नीतू सिंह, आदित्य शंकर बाजपेई, कमल किशोर गुप्ता तथा प्रधानाचार्य राकेश राम त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि का स्वागत सम्मान किया। नुक्कड़ नाटक अभिनव भारत कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। बच्चों द्वारा बहुत शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के संरक्षक वीरेंद्र जीत सिंह, सहायक प्रबंधक श्रीमती ऊर्षमीना खेर, डॉ कमल किशोर गुप्ता, आदित्य शंकर बाजपेई, प्रांत प्रचारक श्रीरामजी, क्षेत्र प्रचारक अनिलजी, भवानी भीख तिवारी, संजीव पाठक , बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के अभिभावक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। अंत में प्रधानाचार्य राकेश राम त्रिपाठी ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments