मुंबई। बिंद समाज विकास संघ का वार्षिकोत्सव रविवार दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को झवेर बेन पोपटलाल सभागृह घाटकोपर पूर्व मुंबई में धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिला मजिस्ट्रेट मेरठ अम्बरीश बिंद उपस्थित थे। उक्त वार्षिक सम्मेलन में नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों ने अपनी कला कौशल दिखाते हुए एक से एक सुंदर और बेहतरीन डांस कला का परिचय दिया,देश समाज को अपने आगोश में ज़कड़ता हुआ,अपराधिक कुरीतियों जैसे नशाखोरी,दहेजप्रथा,रिश्वतखोरी, भ्रष्टाचार,मोबाइल से हो रहे मन मस्तिष्क पर पड़ने वाली बुराइयों पर एक रचनात्मक,नाटक दिखाकर युटुब फेसबुक इंस्टाग्राम ट्विटर टिक टॉक जैसे तमाम बिंदुओं पर सभी का ध्यान आकर्षित करते हुए भावविभोर कर दियामुख्य अतिथि अपर जिला मजिस्ट्रेट मेरठ अमरीश बिंद ने हॉल परिसर में खचाखच भरी भीड़ को संबोधित करते हुएं कहा कि शिक्षा विकास की जननी है सभी समाज के समाजसेवियों से अपील की अपने बच्चों को शिक्षा और सामाजिक व्यवहारिक गुणों से मजबूत बनाएं। उपस्थित वक्तागणों ने शिक्षा से लेकर तमाम बिंदुओं पर अपने-अपने विचारों का आदान-प्रदान किया और देश समाज के विकास में भागीदारी देने हेतु अपील किया तथा बिंद समाज विकास संघ ने लगभग 450 विद्यार्थियों को निःशुल्क नोटबुक पेन पेंसिल रबर कॉलेज बैग देकर प्रोत्साहित किया। उक्त समारोह का आयोजन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शेषधर बिंद के साथ सभी कार्यकारिणी पदाधिकारियों ने किया। उपस्थित अतिथियों में समाज सुधारक संत रामरूप बिंद रंजीत कुमार बिंद, डॉ सुजीत ,अमरेंद्र बहादुर बिंद, अवधेश कुमार बिंद, सी ए किशोरी लाल बिंद,सी ए बड़ेलाल बिंद,राजेंद्र प्रसाद निषाद,गोवा अध्यक्ष धीरज कुमार बिंद, मोहनलाल बिंद, अशोक बिंद राधेश्याम बिंद,नंदलाल बिंद सुरेश बिंद ,विकास मोहन बिंद डॉ ,बबलू बिंद,कमलेश कुमार बिंद,लोको पायलट चंदन बिंद,सूरत जिला अध्यक्ष संजय कुमार बिंद, गुलाब चंद्र बिंद,पूर्व गाजीपुर ब्लॉक प्रमुख उर्मिला देवी बिंद,अशोक बिंद इंजीनियर रत्नेश कुमार बिंद,नंदलाल बिंद,आर्मी अनिल बिंद,बबलू बिंद, श्रीधर बिंद,सुनीता बिंद,बिंदु बिंद ,संजना बिंद ,ज्योति बिंद, रीता राय, मीनाक्षी देवी,माधुरी बिंद आदि के साथ दैनिक समाचार पत्र उत्तर शक्ति के संपादक ओमप्रकाश प्रजापति एवं कवि पत्रकार विनय शर्मा दीप उपस्थित थे।
0 Comments