भायंदर। सक्षम फाउंडेशन द्वारा आज एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय सुरक्षा कर्मियों को मिठाई के डिब्बे वितरित कर उनके सतत सेवा और समर्पण के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। यह पहल मीरा भायंदर में बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड, फायर ब्रिगेड के कर्मचारी को नव वर्ष के उपलक्ष में शुभकामनाएं सहित उपहार और मिठाइयां वितरित किए। कार्यक्रम के अंतर्गत लगभग 500 सुरक्षा कर्मियों को मिठाई के पैकेट भेंट किए गए। फाउंडेशन के अध्यक्ष सुमीत अग्रवाल ने कहा कि हमारे समाज की सुरक्षा में इन जांबाजों की भूमिका महत्वपूर्ण है। त्योहारों के दौरान जब हम अपने परिवार के साथ होते हैं, ये लोग अपने कर्तव्य पर डटे रहते हैं। यह मिठाई एक छोटा-सा प्रयास है उन्हें सम्मान देने का। इस अवसर पर ट्रस्ट अनुज सराओगी, सचिन अग्रवाल, तेजस चौधरी, अमृता मिश्रा, सुबोध बिदावतका, सौरभ पोद्दार, सुरेंद्र चौहान, विवेक लूनिया, अमित अग्रवाल, रजत अग्रवाल, शुभम बजाज, अभिषेक लुँड़िआ, भगीरथ मिस्त्री इत्यादि फाउंडेशन के सदस्यों का विशेष सहयोग रहा। इस पहल का उद्देश्य समाज में आभार व्यक्त करने की संस्कृति को प्रोत्साहित करना था। फाउंडेशन ने आगे भी इस तरह के सामाजिक आयोजनों को जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई है।
0 Comments