भायंदर। रामलीला बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है और धार्मिक मूल्यों के साथ ही भारतीय संस्कृति, परंपराओं और नैतिक शिक्षा को भी दर्शाता है। यह पीढ़ियों को जोड़ने वाला एक सांस्कृतिक सेतु है। भायंदर पूर्व के राहुल स्पोर्ट्स ग्राउंड में आयोजित रामलीला का उद्घाटन करते हुए देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के चेयरमैन तथा वरिष्ठ समाजसेवी पंडित लल्लन तिवारी ने उपरोक्त बातें कही। वर्ष 2008 में उन्होंने ही सनातन धर्म के प्रचार और प्रसार की दिशा में रामलीला समिति की स्थापना की थी। इस अवसर पर रामलीला समिति के सभी पदाधिकारी और कलाकार उपस्थित रहे। राहुल स्पोर्ट्स ग्राउंड में 10 हजार लोगों के बैठने की सुंदर व्यवस्था की गई है। मीरा भायंदर के अलावा मुंबई, ठाणे , पालघर से भी बड़ी संख्या में लोग यहां रामलीला देखने आते हैं। राजनीति,समाज सेवा, फिल्म जगत तथा ब्यूरोक्रेसी से जुड़े विशिष्ट लोग यहां की रामलीला में शामिल होते रहे हैं। कार्यक्रम का आयोजन 10 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक किया गया है।
0 Comments