जौनपुर (उत्तर प्रदेश), जौनपुर जनपद के मडियाहूं थाना अंतर्गत भुभूआर गांव में माँ अन्नपूर्णा देवी जी का मंदिर है। नवरात्रि के पावन पर्व पर प्रतिदिन सामूहिक पूजा-पाठ तथा प्रातः एवं सायं आरती का कार्यक्रम सम्पन्न हो रहा है, जिसमें पूरे ग्रामवासी सम्मिलित होते हैं।
इस समय प्रदेशभर में ड्रोन निगरानी एवं चोरी-चकारी की घटनाओं को लेकर प्रशासन सतर्क है। पुलिस द्वारा लगातार अपील की जा रही है कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो तुरंत 112 या स्थानीय थाने पर सूचना दें।
इसी क्रम में दिनांक 29 सितम्बर 2025 की रात्रि लगभग 11 बजे गांव से लगभग 500 मीटर दूरी पर कुछ संदिग्ध लोग मोटरसाइकिल से दिखाई दिए। ग्रामवासी श्री इंद्रजीत पुत्र राम अक्षयबर शुक्ला ने तत्काल 112 पर फोन कर जानकारी दी, किंतु एक घंटे तक कोई पुलिस नहीं पहुँची। इसके बाद उन्होंने थाना प्रभारी तेज बहादुर सिंह को भी सूचना दी, लेकिन लगभग दो घंटे तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
रात्रि लगभग 2 बजे थाना प्रभारी अपने हमराहियों के साथ आए और इंद्रजीत को बुलाकर पूछताछ की। जब उन्होंने कहा कि “साहब, दो घंटे पहले फोन किया था, अब चोर रुका रहेगा क्या?”, तो थाना प्रभारी नाराज़ होकर उन्हें अपने वाहन में बैठाकर थाने ले गए और रातभर लॉकअप में बंद रखा।
ग्रामवासी रात 3 बजे से थाने में बैठे रहे और थाना प्रभारी का इंतज़ार करते रहे। सुबह 11 बजे जब थाना प्रभारी आवास से थाने पहुँचे, तब ग्रामवासियों ने उनसे विनती की कि युवक को छोड़ दिया जाए। परंतु थाना प्रभारी ने उल्टे कहा कि “झूठी अफवाह फैलाकर माहौल बिगाड़ते हो, तुम पर देशद्रोह का मुकदमा होगा।”
ग्रामवासियों के बार-बार अनुरोध के बावजूद थाना प्रभारी नहीं माने। अंततः भाजपा जिला अध्यक्ष और सवर्ण आर्मी के प्रदेश सचिव श्री प्रवीण तिवारी तथा जौनपुर प्रधान संघ अध्यक्ष,व जन सत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के जिला अध्यक्ष सुधीर सिंह विद्रोही के हस्तक्षेप के बाद युवक को रिहा किया गया।
ग्राम के लोगों का कहना है कि थाना प्रभारी तेज बहादुर सिंह के आने के बाद से ही ब्राह्मण समाज के लोगों को विशेष रूप से निशाना बनाया जा रहा है।
अतः जिलाधिकारी जौनपुर एवं पुलिस अधीक्षक जौनपुर से निवेदन है कि इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराकर दोषी अधिकारियों पर उचित कार्रवाई की जाए, ताकि पुलिस प्रशासन की साख बनी रहे और निर्दोष लोगों को न्याय मिल सके।
0 Comments