मुंबई । साहित्यिक, सामाजिक,सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक राष्ट्रीय संस्था हृदयांगन विगत शारदीय नवरात्रि,महानवमी, दशहरा से लेकर करवा चौथ के दरवाजे तक देश के उत्कृष्ट कवियों एवं कवयित्रियों ने विथिका पटल पर धमाल मचा दिया। संस्थान के राष्ट्रीय मिडिया सचिव विनय शर्मा दीप ने बताया कि सितंबर 2025 और अक्टूबर 2025 का शुभारंभ राष्ट्रीय हृदयांगन के विथिका पटल ने यादगार बना दिया। संस्थापक एवं राष्ट्रीय महासचिव विधु भूषण विद्या वाचस्पति के मार्गदर्शन तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विद्युत प्रभा चतुर्वेदी के संयोजन में उत्कृष्ट साहित्यकारों की उपस्थिति में पटल अपनी साहित्यिक, सांस्कृतिक,सामाजिक एवं आध्यात्मिक दायित्व को पूरा किया। उपस्थित साहित्यकारों में साहित्याचार्य,श्रीमद्भागवत कथा प्रवक्ता श्री श्री कृष्ण द्विवेदी, अहमदाबाद से मधु प्रसाद, अंबिकापुर छत्तीसगढ़ से पूनम दुबे, नई दिल्ली से डॉक्टर वर्षा खन्ना, विद्युत प्रभा चतुर्वेदी,नीरज भैया, डॉ यति शर्मा, रंजना पाण्डेय मुक्ता के साथ दर्जनों कवियों एवं कवयित्रियों ने अपनी उपस्थिति देकर पटल को गौरवान्वित किया। संस्थापक एवं राष्ट्रीय महासचिव विद्युभूषण त्रिवेदी विद्यावस्पति ने उपस्थित सभी साहित्यकारों का आभार व्यक्त किया तथा उनका सम्मान किया।
0 Comments