विरार. विरार के खानिवडे स्थित तानसा नदी में डूबे तीन (तृतीय पंथ) किन्नरों में से एक का शव शुक्रवार को मिला था, घटना के 36 घंटे बाद शनिवार की सुबह एक और शव अग्निशमन विभाग ने खोज निकालने में सफलता प्राप्त कर ली है. जबकि तीसरे की तलाश अब भी जारी है.
बुधवार को बड़ी अमावस्या की रात पूजा पूर्ण करने के पश्चात गुरुवार को नवरात्रि की पूजा करने लिए किन्नर प्रथा के अनुसार किन्नरों का एक समूह तानसा नदी में नहाने गया था. पानी की गहराई एवं बहाव का अंदाजा न होने कारण अरिका (40), प्राची (23) व सुनीता (27) नामक 3 किन्नर गहरे पानी में जाकर डूब गए थे. शुक्रवार की शाम विभाग के जवानों को एक के शव को ढूंढने में सफलता की थी. उसके पश्चात शनिवार की सुबह अग्निशमन विभाग को एक और किन्नर का शव मिला है.
0 Comments