मुंबई। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव तथा उत्तर भारतीय सेल महाराष्ट्र अध्यक्ष उमाशंकर अग्निहोत्री ने लोकप्रिय युवा कांग्रेसी नेता दयाशंकर सिंह को उत्तर भारतीय सेल का महासचिव नियुक्त किया है। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में महाराष्ट्र अध्यक्ष नाना पटोले के हाथों दयाशंकर सिंह को नियुक्ति पत्र दिया गया। दयाशंकर सिंह उत्तर भारतीय संघ व महाराणा प्रताप सेवा मंडल समेत अनेक सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए हैं। अत्यंत मृदुभाषी तथा विनम्र दयाशंकर सिंह सभी वर्गों में समान रूप से लोकप्रिय हैं। दयाशंकर सिंह ने कहा कि वे दी गई जिम्मेदारियों और अपेक्षाओं के अनुरूप पार्टी और संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे।
0 Comments