हनुमान नगर मनपा हिंदी शाला में आजादी का अमृत महोत्सव संपन्न


मुंबई।हनुमान नगर मनपा हिंदी शाला ,कांदीवली ( पूर्व) में 22 फरवरी, बुधवार को अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में वार्ड क्रमांक 28 के स्थानीय नगरसेवक श्री एकनाथ हुंडारे, प्रभारी शिक्षा निरीक्षक श्रीमती मीना कवळे,विषय तज्ञ श्रीमती आशा मोहिते उपस्थित रहे ।शाला के बच्चों द्वारा गीत, भाषण, फ्रॉलीक्स नृत्य प्रस्तुत किया गया ।विभिन्न प्रांतों की वेशभूषा में विद्यार्थियों ने सभी का अभिवादन किया ।विद्यार्थियों ने नाटक के माध्यम से प्राचीन भारत से लेकर आधुनिक भारत तक की झाँकी का प्रदर्शन किया । पधारे हुए अथितियों ने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की । मंच संचालन भी बड़े ही प्रभावी ढंग से शाला के छात्रा द्वारा किया गया । संपूर्ण कार्यक्रम का मार्गदर्शन शाला के सभी शिक्षक / शिक्षिकाओं तथा विशेष शिक्षक / शिक्षिकाओं द्वारा किया गया । अंत में शाला की मुख्य शिक्षिका श्रीमती जान्हवी संखे द्वारा सभी का आभार प्रदर्शन किया गया ।

Post a Comment

0 Comments