मुंबई:मुंबई के शिक्षाविद् राजधर भगवान प्रसाद पाण्डेय की माताजी शांति देवी भगवान प्रसाद पाण्डेय का मानववादी लेखक संघ के कार्याध्यक्ष चंद्रवीर बंशीधर यादव ने समाज के लिए उनके अमूल्य योगदान हेतु उनका सत्कार किया।इस अवसर पर पाण्डेय परिवार के सदस्य राजितराज पाण्डेय, शेषधर पाण्डेय, भूमिका पाण्डेयय,कार्तिक पाण्डेयय के साथ ही नीरज कृपाशंकर सिंह,संजय पाल सहित कई शिक्षाविद् भी उपस्थित थे।सूत्र संचालन उषा जायसवाल एवं आभार राकेश रमाशंकर यादव ने व्यक्त किया।सत्कार के पश्चात सभी शिक्षाविदों ने भोजन का आस्वाद लिया।
0 Comments