मुंबई। राजस्थान प्रवासी फाउंडेशन द्वारा भायंदर के मैक्सस बैंक्वेट हाल में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय संस्कृति एवम पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, राजस्थान के पंचायतीराज एवम शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, पशु पालन एवं दुग्ध विकास मंत्री जोराराम कुमावत, ग्रामीण विकास राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, पोकरण विधायक एवं फाउंडेशन के संरक्षक महंत प्रताप पुरी जी महाराज, राजसमंद विधायक दीप्ती किरण माहेश्वरी के साथ ही स्थानीय विधायक नरेंद्र मेहता और भाजपा नेता रवि व्यास के साथ ही उद्योगपति पूनम कुलारिया, मेघराज धाकड़, रतन सिंह राठौड़, खेतसिंह मेड़तिया, नरेंद्र चौधरी, अशोक माहेश्वरी, गणपत कोठारी आदि की प्रमुख उपस्थिति रही। इस दौरान राजस्थान की रंग-बिरंगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने प्रवासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। राजस्थान की समृद्ध संस्कृति, लोककला और परंपराओं को जीवंत रखने के इस अद्भुत प्रयास की आए हुए सभी प्रवासियों ने मुक्तकंठ से सराहना की। कार्यक्रम में सूफी गायक पद्मश्री उस्ताद अनवर खान और उनकी टीम ने गजब का समां बांधा और मरू कोकिला कही जाने वाली प्रसिद्ध गायिका सीमा मिश्रा के गीतों को सुन प्रवासी झूम उठे। इस अवसर पर प्रवासियों के लिए संबल योजना भी लॉन्च की गई, जिसमें तमाम उद्योगपतियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और धनराशि जमा कराई। अतिथियों का स्वागत फाउंडेशन के संस्थापक ज्ञान सिंह पीलवा ने किया और कार्यक्रम की सफलता में संस्था की निदेशक प्रीति चारण और उनकी टीम का विशेष योगदान रहा।
0 Comments