भूवनेंद्र सिंह विष्ट के सम्मान के साथ हुआ पुस्तक विमोचन

 

ठाणे । भारतीय जनभाषा प्रचार समिति ठाणे द्वारा वार्षिकोत्सव, सम्मान समारोह, कविगोष्ठी एवं पुस्तक विमोचन का आयोजन शनिवार 18 अक्टूबर 2025 को मराठी ग्रंथालय थाने सभागृह में रखा गया।समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर मां सरस्वती को पुष्प अर्पित किया गया तथा वंदना अनिल कुमार राही एवं स्वागत गीत विनय शर्मा दीप ने किया।मंच का खूबसूरत संचालन संस्था के चेयरमैन आर पी सिंह रघुवंशी ने किया।उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार रामजीत गुप्ता ने किया तथा मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर डॉ दयानंद तिवारी, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ कनकलता तिवारी,डॉ बृजबाला सूरी,संजय दुबे,श्रीराम सिंह उपस्थित थे।अतिथियों की उपस्थिति में संस्था की तरफ से वरिष्ठ साहित्यकार तिलकराज खुराना को भुवनेंद्र सिंह विष्ट तृतीय सम्मान 11000 नगद, स्मृति चिन्ह,सम्मान पत्र,अंगवस्त्र देकर कर्तल ध्वनि से सम्मानित किया गया।युवा कलमकार,महाराष्ट्र राज्य हिन्दी साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त संतोष सिंह द्वारा लिखित पुस्तक " तो क्या होगा " का विमोचन हुआ। उक्त समारोह के दूसरे सत्र में कविगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका संचालन विनय सिंह विनम्र, हैरान जौनपुरी ने किया जिसकी अध्यक्षता एन बी सिंह नादान ने किया।जिसमें राकेश त्रिपाठी, उमेश मिश्र प्रभाकर,रामजीत गुप्ता,वरिष्ठ पत्रकार नामदार राही,आत्मिक श्रीधर मिश्र,लाल बहादुर यादव कमल,राम केवल प्रजापति,कृष्णा गौतम,अनिल कुमार राही,डॉक्टर वफा वारसी,एन बी सिंह नादान,आभा दवे,शिल्पा सोनटक्के,नंदलाल थापर,त्रिलोचन सिंह अरोरा, प्रोफेसर अंजनी कुमार द्विवेदी,रेखा किंगर रोशनी,रश्मि शर्मा,ओम प्रकाश तिवारी,एडवोकेट अनिल शर्मा, सुशील शुक्ला नाचीज, कैलाश कुमार घनश्याम साबू, पल्लवी रानी,लक्ष्मी यादव, कविता ए झा, सुजाता मेहता, संजय द्विवेदी, अजय कुमार सिंह, दिव्यकांत चौधरी, कल्पेश यादव, शिवकुमार सिंह,बिट्टू जैन सना, सत्यभामा सिंह ज़िया, अन्नपूर्णा गुप्ता सरगम,कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप उपस्थित थे।उक्त समारोह का आयोजन चेयरमैन रामप्यारे सिंह रघुवंशी, अध्यक्ष नंदलाल क्षितिज, सचिव विनय सिंह विनम्र,कार्याध्यक्ष नरसिंह हैरान जौनपुरी ने किया।अंत में अध्यक्ष क्षितिज ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा राष्ट्रगीत के साथ समारोह का समापन किया गया।

Post a Comment

0 Comments