BMC स्कूलों की विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा



मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग के पी उत्तर विभाग द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन टाउनशिप शाला सभागृह में किया गया, जिसमे पश्चिम उपनगर उपशिक्षणाधिकारी श्रीमती दीपिका पाटिल ,अधीक्षक तौहीद शेख प्रशासकीय अधिकारी श्रीमती सुचिता खाड़े, विभाग निरीक्षक फूला जायसवाल, नम्रता गोसावी, तलवारे ,अशफाक अहमद शाह आदि उपस्थित रहे । पी उत्तर विभाग के प्रधानाध्यापक रामचंद्र जैसवार, महेंद्र पासी , शिवशंकर तिवारी, प्रहलाद प्रजापति, सचिन सिंह, संतोष कुमार पाण्डेय, जमील शेख, नईम जयश्री ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अथक परिश्रम किया । उपशक्षणाधिकारी श्रीमती पाटिल ने सभी शिक्षक विद्यार्थी का उत्साह वर्धन किया।

Post a Comment

0 Comments